“Yamaha R15M Bike: क्या यह स्पीड और डिज़ाइन के मामले में सबको पछाड़ेगी?”

YAMAHA R15 M : भारत में बहुत पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल है भारत में इसके कई वर्शन लॉन्च हुए है हाल ही में लॉन्च हुई वर्शन v4 कार्बन फाइबर एडिशन है । यह एडिशन न केवल इसके डिज़ाइन को और भी आकर्षण बनाता है बल्कि इसमें तकनीकी और प्रबंधक के लिहाज से भी कई सुधार किए गए है

YAMAHA R15 M कार्बन फाइबर का खास डिज़ाइन : R15 M कार्बन फाइबर एडिशन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका शानदार और सूर्य लूक है । इस एडिशन में ज्यादातर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है बाइक के फेयरिंग टैंक और कुछ अन्य जगहों पर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह बाइक दिखने में काफी प्रीमियम और शानदार लगती है ।

YAHAMA R15 M बाइक के एयरोडायनेमिक : कार्बन फाइबर का उपयोग करने से बाइक के एयरोडायनेमिक को बेहतर बनाने में भी किया जाता है । इसकी वजह से बाइक को हवा का कम से कम प्रतिरोध मिलता है जिससे उसकी स्पीड और स्थिरता में सुधार होता है यह ज्यादातर राइड करते समय फायदेमंद होता है बाइक का नियंत्रण बना रहता है और राइडर को भी एक अच्छी राइड मिलती है ।

YAHAMA R15 M कार्बन फाइबर के फीचर्स : YAHAMA R15 M मे LED हेड लाइट नया डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और स्मार्टफोन कॉन्टिविटी जैसे नए फीचर्स है । इसमें ड्यूल चैनल ABS ( एंटी लॉकिंग ब्रेक सिस्टम ) है , जो जिससे रीडर एक अच्छी राइड कर सकता है । इसमें राइडर को अलग अलग राइडिंग मोड्स भी मिल जाते है जिससे राइडर एक अच्छी राइड कर सकता है ।

YAHAMA R15 M कार्बन फाइबर एडिशन का इंजन : YAMAHA R15 M कार्बन फाइबर एडिशन में 155 cc का 4 स्ट्रोक SOHC इंजन मिलता है जो VVA ( VARIABLE VALVE ACTUATION) के साथ आता है यह इंजन 18.4 हॉर्सपावर और 14.2 NM का टॉर्क निकाल कर देता है जो बहुत ही दमदार है

YAHAMA R15 M कार्बन फाइबर एडिशन का माइलेज : YAMAHA R15 M 45 से 50 kmpl का माइलेज दे देती है ।शहर और गई में राइडिंग करते समय थोड़ा फर्क आ सकता है यह माइलेज रास्तों में भी निर्भर करता है रास्ते कैसे है बाइक को स्पीड में चलने से माइलेज कम हो सकता है वही पर बाइक कम स्पीड में चलने से माइलेज थोड़ा ज्यादा हो सकता है

YAHAMA R15 M कार्बन फाइबर एडिशन की टॉप स्पीड : YAHAMA R15 M की टॉप स्पीड लगभग 150 से 155 किमी/ घंटा तक पहुंच सकती है इसके 155 cc के सिंगल सिलेंडर के साथ जबरदस्त परफोर्मेंस निकाल के देती है यह स्पीड और एक्सीलरेशन में काफी प्रभावशाली है

Author

  • मेरा नाम जयराज है मुझे नई नई न्यूज पढ़ना और उनके बारे में लिखना बहुत पसंद है मै अपने ब्लॉग खबरसंसर के लिए आर्टिकल लिखता हु

    View all posts

Leave a Comment