Friday, March 31, 2023
HomeUttarakhandकिच्छा में बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक चीनी मिल अतिथि गृह परिसर...

किच्छा में बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक चीनी मिल अतिथि गृह परिसर में

किच्छा: ख़बर संसार। विधानसभा किच्छा में बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक चीनी मिल अतिथि गृह परिसर में हुआ। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भट्ट व पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला महामंत्री अमित नारंग उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने किया।
बैठक के शुभारंभ सुभाष तनेजा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कहा कि हाल की में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा देश की संसद में दिये गये भाषण अपने आप मे विशेष है उन्होंने बताया भारत देश की पांचवी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बन चुकी है ।

देश अमृत काल मे विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा बूथ समिति पन्ना प्रमुख तक रचना का लक्ष्य दिया है । वही बैठक में मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भट्ट ने कहा कि पार्टी संग़ठन की रचना का कार्य अपने अंतिम चरण ओर प्रदेश नेतृत्व ने मार्च के अंत तक बूथ समिति ओर पन्ना प्रमुख के गठन के कार्यो को अंतिम रूप देना ओर साथ ही 6 अप्रैल को जब पार्टी अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही हो तब तक हमारी संगठन की रचना का कार्य पूर्ण हो गया हो। सुरेश भट्ट ने कहा कि निश्चित रूप से संगठन ने यह लक्ष्य जो दिया है उसको कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से पूरा करेगे । बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान किच्छा विधानसभा के सयोजक राजेश शुक्ला ने नकल विरोधी कानून विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रदेश युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और भर्ती परीक्षा में शुचिता ओर पारदर्शिता के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लाये गये सख्त नकल विरोधी कानून जो दर्शाता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य को लेकर चिंतित हैं निश्चित रूप से आने वाले प्रत्येक भर्ती परीक्षा में योग्य उम्मीदवार सामने आएंगे ऐसा विश्वास है। प्रदेश की धामी सरकार लगातार प्रदेश हित मे कार्य करती आ रही है और आने वाले समय मे उत्तराखंड देश के सबसे अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित होगा ऐसा विश्वास है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा पार्टी संग़ठन द्वारा जो बूथ समिति ओर पन्ना प्रमुख के गठन का लक्ष्य दिया है उसको समय रहते पूर्ण करेगे ऐसा विश्वास है। बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान के जिला सयोजक एव जिले के महामंत्री अमित नारग ने भी पार्टी के कार्यकताओ को बूथ समिति गठन एव पन्ना प्रमुख की रचना को लेकर बिंदुवार समझते हुए अपने विचारों को रखा। बैठक में मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, अनिल यादव, अक्षय अरोरा, महामंत्री गोल्डी गोराया, शुशील यादव, तारा कोरंगा, दिव्यांश लूथरा, शेखर कोरंगा, आरती दुबे, दीपा राय, पिंकी डिमरी, संदीप अरोरा, टीकम कोरंगा, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, अविरल तिवारी, शुभासिस बिष्ट, शेर सिंह, प्रदीप पुजारा, राकेश गुप्ता, राम औतार अग्रवाल, गिरीश वर्मा, देवेंद्र शर्मा, पूरन भट्ट, कुशल कोरंगा, रमेश मजूमदार, अखिलेश यादव, सहित सभी शक्तिकेन्द्र सयोजक, शक्तिकेन्द्र प्रभारी आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular