ख़बर संसार हलद्वानी। जनता के साथ विधायक भी जब फरियाद लेकर पहुंचे। जी हा आश्चर्य जब भाजपा विधायक फरियाद लेकर पहुंचे कमिश्नर के जनता दरबार! जी हा दिन मंगलवार और मौका था और ठिकाना था कमिश्नर दीपक रावत का आवास। जी हां जो जनता दरबार हर शनिवार को लगता था वो आज मंगलवार को लगाया गया था।
जनता के साथ विधायक भी जब फरियाद लेकर पहुंचे
कारण शनिवार को नहीं लग पाया था।सभी अधिकारियों को बुलाया गया था फरियादी और पीड़ित लोग अच्छी खासी संख्या में पहुंचे हुए थे किसी का बैंक का काम था किसी का सिंचाई का किसी का काम,तो किसी का पानी कनेक्शन का काम तो कोई वन विभाग से संबंधित। कुछ लोग लाल कुआं के भी आए थे। रेलवे फाटक के ऊपर ओवरब्रिज को लेकर। जिसमे दुकानदार दुहाई लगा रहे थे थोड़ा दूर से बना लो,ताकि हमारी दुकानें और दुकानदारी दोनो बच जाए।
जनता दरबार में सबसे मजेदार बात ये रही कि विधायक बंशीधर भगत खुद एक फरियादी के रूप में पहुंचे थे । विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने दरबार में ही जल संस्थान के अधिकारी श्रीवास्तव को डांट लगाई,और कहा ना तो तुम कोई काम करते हो ना ही तुम्हारा बोलने का तरीका। मैने साल भर से पैसा मंजूर किए है तुमने एक काम नहीं किया जल जीवन मिशन के बारे में जनता हमसे पूछ रही है हमारे कपड़े फाड़ेंगी। इन तमाम बातों पर एक्शन लेते हुए जांच आयुक्त दीपक रावत ने सीडीओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया है एक भी काम नहीं चल रहा अधिकारी से जब कहा गया कि लिस्ट पढ़ कर सुनाओ कहां काम चल रहा है तो कालाढूंगी की जगह कोटाबाग और नैनीताल के काम गिनाने लगा। इस पर विधायक और बिफर गए और कहा अरे मेरी विधानसभा का बताओ। हा एक काम मीठा आंवला का जरूर निकला जो चल रहा।
इससे पूर्व अन्य। मामलो में मण्लायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में शिकायतकर्ता एवं अधिकारियों के साथ रूबरू होकर लम्बित जनसमस्याओं का समाधान किया। विगत जनता दरबार में शिकायतकर्ताओं के द्वारा लम्बित शिकायतों को आयुक्त श्री रावत द्वारा समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया।
जनसमस्याओं में शिकायतकर्ता गीता नेगी निवासी कमलुवागांजा ने बताया कि 900 वर्ग फीट प्लाट उन्होंने दीपक बोरा पुत्र हीरा सिंह बोरा निवासी कमुलवागांजा से क्रय किया था। श्रीमती नेगी ने आयुक्त को बताया कि 7 लाख 80 हजार धनराशि का भुगतान उन्होंने बैंक व कैश के रूप में दीपक बोरा को दी थी। दीपक बोरा द्वारा प्लाट का रजिस्ट्रेशन दो वर्षो से नही की गई है ना ही धनराशि वापस की गई।
आयुक्त ने जनता दरबार में भू-एजेन्ट दीपक बोरा एवं गीता नेगी का संवाद कर दीपक बोरा द्वारा कबूल किया कि उन्होंने 7 लाख 80 हजार की धनराशि प्राप्त की है। आयुक्त श्री रावत ने दीपक बोरा को हिदायत दी कि एक सप्ताह के भीतर सम्पूर्ण धनराशि गीता नेगी को वापस की जाए अन्यथा आपके खिलाफ फ्रॉड-लैंड एक्ट के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही के साथ ही एफआईआर दर्ज की जायेगी।
कमला पंत मधुवन कॉलोनी गोविन्द गढवाल ने आवासीय भवन के निकट 11 केवी विद्युत लाईन के शिफटिंग कराने का अनुरोध किया। मौके पर अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि अवर अभियंता द्वारा स्थलीय निरीक्षण के पश्चात उक्त कार्य सम्पादन हेतु 1 लाख 21 हजार का आंकलन किया गया। श्रीमती कमला पंत द्वारा उक्त धनराशि कार्यालय में जमा करने के पश्चात विद्युत विभाग द्वारा कार्य सम्पादित किया जायेगा।
जाहिद हुसैन निवासी पाकीजा कॉलोनी काशीपुर का प्लाट जसपुर खुर्द पाकिजा कालोनी में लिया था कब्जा नही मिलने के कारण मकान का निर्माण नही हो पाया। आयुक्त द्वारा जाहिद हुसैन को खाली प्लाट व अर्द्वनिर्मित मकान पर कब्जा दिया गया। जिस पर जाहिद हुसैन द्वारा आयुक्त का धन्यवाद किया गया।
जनता दरबार में आयुक्त ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यां की समीक्षा की गई। जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य लम्बित होने पर उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्हांने कालाढूगी विधान सभा के अन्तर्गत होने वाले जलजीवन मिशन में अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि अभिलेख जीएम एवं अधीक्षण अभिंयता स्तर पर लम्बित है। आयुक्त ने कहा कि जनपद में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों मे कोताही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जलजीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यों को समयावधि में पूर्ण करें।