ब्रेकिंग खबर संसार।धरती पुत्र मुलायम सिंह नही रहे।जी हा सपा सुप्रीमो पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का हॉस्पिटल में देहांत! जी हा मुलायम सिंह यादव कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनकी हालत बेहद नाजुक, सेहत में नहीं हो रहा था कोई सुधार। 2 अक्टूबर से भर्ती थे मुलायम सिंह यादव हॉस्पिटल में।
धरती पुत्र मुलायम सिंह नही रहे
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. उनकी हालत अब बेहद नाजुक बताई जा रही थी।उनका इलाज बीते आठ दिनों यानी दो अक्टूबर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. बीते दो अक्टूबर को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया था.
इससे पूर्व कल मुलायम सिंह यादव को लेकर मेदांता अस्पताल के ओर से रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया था. जिसमें बताया गया कि मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद नाजुक है. उन्हें अब भी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती रखा गया है. वहीं मुलायम सिंह को चाहने वाले उनके प्रशंसक उनका हालचाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं बीते आठ दिनों से अखिलेश यादव और उनका परिवार मेदांता अस्पताल और दिल्ली में मौजूद थे। इस दौरान वे सपा संरक्षक को देखने आने वाले लोगों से मुलाकात भी कर रहे थे।
पिछले कई दिनों से मुलायम समर्थक उनके लिए प्रार्थना
कर रहे थे। इधर समाजवादी पार्टी के समर्थक और मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर अन्य देवी स्थानों पर उनके स्वास्थ्य के ठीक होने के लिए प्रार्थना और दुआएं कर रहे थे। जबकि अस्पताल द्वारा हर रोज दोपहर करीब दो बजे मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाता है. वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा भी हर रोज हेल्थ बुलेटिन का अपडेट अपने ट्विटर पेज पर दिया जा रहा था।
इसे पूर्व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी रविवार को अस्पताल पहुंची थीं और मुलायम सिंह यादव का हाल चाल लिया. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव भी रविवार देर शाम को मेदांता अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने सपा संरक्षक का हालचाल जाना था।