Friday, March 31, 2023
HomeSportsखराब फॉर्म से जूझ रहे विराट ने ट्वीट के जरिए आलोचकों को...

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट ने ट्वीट के जरिए आलोचकों को दिया जवाब

भारत के पूर्व कप्तान और जबरदस्त खिलाड़ी के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुके विराट कोहली फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट कोहली के फैन को पिछले 3 सालों से उनके एक शतक का इंतजार है। फिलहाल यह इतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। 17 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच आखरी एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद विराट कोहली लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं।

खराब फॉर्म की वजह से आलोचनाओं का शिकार हो रहे विराट

विराट कोहली के फैंस को इस बात की उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में इस स्टार खिलाड़ी का बल्ला चलेगा। हालांकि, खराब फॉर्म में होने की वजह से विराट कोहली को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच विराट कोहली ने आज एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में विराट कोहली ने लिखा है “पर्सपेक्टिव” जिसका मतलब होता है परिप्रेक्ष्य यानी कि किसी चीज को देखने का नजरिया।

इसे भी पढ़ें: 48 की उम्र में भी Karishma है खूबसूरत, आप भी फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स

इसके साथ ही विराट कोहली ने जो तस्वीर साझा की है उसमें लिखा हुआ है क्या हुआ अगर जो मैं गिर गया। इसके साथ ही उस तस्वीर में नीचे लिखा हुआ है क्या हुआ अगर जो तुम उड़ने लगे। माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं विराट कोहली ने इससे अपने आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है। आपको बता दें कि विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछली पांच पारियों की बात करें तो वह एक बार भी 20 रन से ज्यादा नहीं बना सके हैं।

विराट कोहली की तकनीक पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने तो उनके टीम इंडिया में जगह पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। हालांकि, विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी भी विराट कोहली का समर्थन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही पाक कप्तान बाबर आजम ने भी विराट कोहली का समर्थन किया था। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का समर्थन किया था।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्‍लिक करें

RELATED ARTICLES

Most Popular