खबर-संसार, नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू symonds की कार दुर्घटना में मौत, 46 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार देर रात एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। symonds की मौत उत्तर क्वींसलैंड में टाउन्सविल से 50 किमी पश्चिम में हर्वे रेंज में कार दुर्घटना में हुई। बता दें कि इससे पहले इसी वर्ष मार्च में थाईलैंड में हार्टअटैक की वजह से शेन वार्न की मृत्यु हो चुकी है। इस खबर से सभी क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर है।
ये भी पढें- सावधान कातिल खूबसूरत महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो जांच ले इन बातों को
स्वयं कार ड्रावर कर रहे थे symonds
क्वींसलैंड पुलिस की जानकारी के अनुसार ‘ शनिवार रात करीब 10.30 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर कार चली जा रही थी, सड़क से हटने के बाद कार लुढकने से हादसा हो गया। हादसा इतना बड़ा था कि कार पलट गई थी। हादसा के वक्त symonds स्वयं कार ड्रावर कर रहे थे। हालांकि आपातकालीन सेवाओं ने 46 वर्षीय साइमंड्स को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहरी चोट की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। फोरेंसिक क्रैश यूनिट जांच कर रही है।’
साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे खेले
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने सायमंड्स को श्रद्धांजलि दी। नाइन नेटवर्क से बात करते हुए उन्होंने कहा, श्वह गेंद को लंबा मारना और फैंस का मनोरंजन करना चाहता था। वह एक तरह से पुराने जमाने के क्रिकेटर थे। हाल के वर्षों में साइमंड्स ने फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए एक टीवी कमेंटेटर के रूप में काम किया था और बिग बैश लीग के प्रसारण के लिए माइक्रोफोन पर नियमित थे। साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे खेले हैं, साथ ही उन्होंने 2003 और 2007 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा भी रहे थे। इन दो सालों में कंगारू टीम ने बिना कोई मैच गवाएं पोंटिंग की कप्तानी में बैक टू बैक खिताब जीते थे। इसके अलावा इस महान खिलाड़ी साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी 20 मुकाबले खेले थे।