Friday, March 31, 2023
HomeSportsएथलेटिक्स प्रतियोगिता रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, इज्जतनगर में संपन्न

एथलेटिक्स प्रतियोगिता रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, इज्जतनगर में संपन्न

खबर संसार बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर मंडल के तत्वावधान में 25 से 28 मई, 2022 तक अंतर-मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल क्रिकेट एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, इज्जतनगर में सोल्लास सम्पन हुई। मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने विजेता एवं उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, इज्जतनगर में संपन्न

खिलाड़ियों को शुभाशीष देते हुए श्री पंत ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने गर्मी के बावजूद अपने खेल में पूरा दम-खम दिखाकर उत्क्रष्ट प्रदर्शन कर सच्ची खेल भावना का परिचय दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी ये खिलाड़ी भावी पीढ़ी का प्रेरणा श्रोत बनकर उन्हें सच्ची खेल भावना को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करेंगे।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत दस हजार मीटर दौड़ में वाराणसी मंडल के वीरेन्द्र यादव प्रथम व इज्जतनगर मंडल के विवेक द्वितीय स्थान पर रहे। पांच हजार मीटर दौड़ में इज्जतनगर मंडल के मंदीप एवं विवेक ने क्रमशः प्रथम एवं तृतीय तथा वाराणसी मंडल के वीरेन्द्र यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आठ सौ मीटर दौड़ में सुनील कुमार प्रथम, कुलवीर सिंह द्वितीय एवं रवेंद्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इज्जतनगर मंडल के संजय कुमार, सर्वर मीणा, सचिन कुमार, राकेश पांडेय, राहुल, विनोद, गोपाल सिंह, गोपाल भंडारी, वसीम अकरम, हैमेन्द्र राय आदि खिलाड़ियों ने दौड़, हैमर थ्रो, ट्रिपल जम्प, जेवलिंन थ्रो, रिले दौड़ तथा डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त कर इज्जतनगर मंडल को चैम्पियंस ट्राफी दिलाई। इज्जतनगर मंडल की प्रीती चौथरी ने ट्रिपल जम्प एवं लम्बी कूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्तकर मंडल का नाम रोशन किया। वाराणसी मंडल को एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर रनर्स ट्राफी प्रदान की गई। क्रिकेट प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल को क्रिकेट की सभी विधाओं में उत्क्रष्ट प्रदर्शन करने पर चैम्पियन ट्राफी से नवाजा गया। रनर्स ट्राफी इज्जतनगर मंडल को हासिल हुई।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबध्ांक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त  ऋषी पांडे, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  सनत जैन सहित अधिकारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular