Sunday, June 4, 2023
HomeSocial Mediaहोटल सौरभ के सामने बीचोबीच पिछले 6 माह से पानी की...

होटल सौरभ के सामने बीचोबीच पिछले 6 माह से पानी की लीकेज

खबर संसार हल्द्वानी। जहा लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे,तो हल्द्वानी शहर में नैनीताल मुख्य मार्ग होटल सौरभ के सामने सेंटर में पिछले 6 माह से पानी की लीकेज लगातार बनी हुई है लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। जल संस्थान अगर कमर कस ली कि लीकेज किसी हाल में नहीं होने देनी तो पानी किं किल्लत से कुछ हद तक इस सड़ी गर्मी में निजात मिल सकती है। और ऐसा शहर की तमाम गलियां सड़को और नहर में पानी की लीकेज और जगह भी बनी हुई है।

होटल सौरभ के सामने सेंटर में पिछले 6 माह से पानी की लीकेज

एक और जहां लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं वही पाइपलाइन लीकेज की समस्या जल संस्थान हल्द्वानी दूर नहीं कर पा रहा है जी हम बात कर रहे हैं सौरभ होटल के सामने जहां हजारों लीटर पानी लीकेज स्थित 6 महीने से हो रहा है अगर इस व्यर्थ बह जाने वाले पानी को रोक दिया जाए तो लोग पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज होने से हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है हैरत की बात है कि एक दो नहीं बल्कि कई स्थानों पर ल रोजाना हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह कर बर्बाद हो रहा है लीकेज के कारण घरों में भी गंदा पानी पहुंच रहा है इसके बाद भी लीकेज ठीक कराने का कोई प्रयास नहीं दिखाई दे रहा है इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या सबसे ज्यादा दिक्कत हल्द्वानी में होती है उन जगहों पर सबसे ज्यादा परेशानी है जहां पाइपलाइन नहीं  है उल्लेखनीय है कि अभी शहर कुछ इलाकों में इन दिनों एक एक बूंद के लिए पानी की मशक्कत करनी पड़ रही है । कई जगह लोगों की हालात यह है कि लोगों की सुबह से शाम तक पानी भरने में निकल जा रहा है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular