खबर संसार केदारनाथ। धामी सरकार सख्त,बाबा केदार में विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ पर ई ई सस्पेंड! जी हा सरकार के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के दावे को पलीता लगने पर ई ई निलंबित! उत्तराखंड सरकार 4 धाम 24 घंटे बिजी आपूर्ति बनाए रखने की कोशिश में लगी पड़ी है। उत्तराखंड में सड़ी गर्मी के बीच बिजली डिमांड एकदम कई गुना बड़ी है। जबकि आपूर्ति है कम। ऐसे में लगातार बिजली आपूर्ति मुश्किल होती जा रही है। परसो रात बाबा केदार धाम में कपाट खुलने से पहले आठ घंटे तक बिजली ना होने पर सरकार ने संज्ञान ले कड़ी कार्यवाही की है।
धामी सरकार सख्त,बाबा केदार में विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ पर ई ई सस्पेंड!
मुख सचिव एस एस संधू इस पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए, यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार को तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहां। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने तुरंत केदारनाथ का दौरा किया अधिकारियों और कर्मचारियों को विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने के निर्देश दिए।
बताते चले कि सरकार ने कपाट खुलने से पहले दावा किया था की केदारनाथ सहित चारो धाम में विद्युत आपूर्ति 24घंटे मिलेगी। केदारनाथ में तैनात ई ई इंजीनियर दशरथ चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनकी जगह ई ई मनोज कुमार को केदारनाथ की जिम्मेदारी दी गई है।