खबर संसार नई दिल्ली। रुपया गिरा,डॉलर अपने उच्चतम शिखर 82 के पार! जी हा भारतीय करेंसी रुपया लगातार गिरने का नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। यानि 82रुपया 19 पैसे। बीते दिनों अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ये 81 के स्तर तक फिसल गया था, तो अब नए निचले स्तर को छूते हुए 82 के पार निकल गया है। जो की चिंता का सबब है।
रुपया गिरा,डॉलर अपने उच्चतम शिखर 82 के पार!
आज सुबह को शुरुआती कारोबार में यह कमजोर होकर 82.33 के स्तर पर आ गया. यहां बता दें रुपये में ये गिरावट कई तरह से आप पर असर डालने वाली है।पहले बात कर लेते हैं रुपया में लगातार जारी गिरावट के बारे में, तो बीते कारोबारी दिन मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.88 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों में इसमें कभी मामूली बढ़त और कभी गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन कई रिपोर्ट्स में इसके 82 तक गिरने की आशंका जताई जा रही थी। आज शुक्रवार को जैसे ही कारोबार शुरू हुआ भारतीय करेंसी में 16 पैसे की जबरदस्त गिरावट आई और रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 82.33 तक फिसल गया. पहली बार 23 सितंबर 2022 को इसने 81 रुपये के निचले स्तर को छुआ था.
विशेषज्ञ की मानें तो अनिश्चितता के समय में लोग सुरक्षित ठिकाना तलाशते हैं और डॉलर उन्हें सबसे बैहतर विकल्प लगता है. ऐसे में विदेशी निवेशक जब बिकवाली करते हैं, तो विदेशी मुद्रा भंडार पर असर पड़ता है और डॉलर की मांग बढ़ती है, जबकि रुपये समेत अन्य करेंसियों की मांग कम हो जाती है।