खबर संसार, नई दिल्ली : corona की चपेट में आए लोगों में बढ़ रहीं ये खतरनाक बीमारियां, भारत में कोरोना महामारी अब निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है। इस कोरोना की वजह से हमारे जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिले। कोविड-19 की वजह से कई लोगों काल के ग्रास में समा गए तो वहीं कई लोगों को corona की वजह से होम क्वारंटान में रहकर हाॅस्पिटल में या फिर घर में ही वक्त गुजारने को मजबूर होना पड़ा। हालाकि कोरोना वैक्सीन लगने की वजह से अब यह आम बीमारी की तरह हो गई है। लेकिन क्या आपको पता है कि जिन लोगों को कोविड हुआ उनमें से कुछ लोग अन्य खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
ये भी पढें …तो क्या Aajam Khan छोड़ने जा रहे समाजवादी पार्टी, कयास तेज
यहां बता दें कि एक अमेरिकी अ ध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिन लोगों को कोरोना हो चुका है। उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस होने और डायबिटीज होने के बीच एक गहरा संबंध है। 18 वर्ष से कम उम्र के 05 लाख से अधिक लोगों, जिन्हें कोविड हुआ था, उनका एक अमेरिकी डेटा तैयार किया गया, जिसमें में पाया गया कि इन युवाओं को उनके संक्रमण के बाद डायबिटीज होने की संभावना थी।
बुजुर्गों के एक वर्ग पर करे गए एक और अमेरिकी अध्ययन में 40 लाख से ज्यादा रोगियों के विश्लेषण में समान पैटर्न मिला। इस मामले में डायबिटीज के अधिकांश मामले टाइप 2 थे। 80 लाख से ज्यादा रोगियों के मेडिकल रिकॉर्ड पर आधारित एक जर्मन अध्ययन में फिर से पाया गया कि जिन लोगों को कोरोना वायरस था, उनमें बाद में टाइप 2 मधुमेह की संभावना ज्यादा थी
डायबिटीज क्या है?
डायबिटीज कई प्रकार के होते हैं. इन सभी में जो समानता है कि वे हार्मोन इंसुलिन के उत्पादन या प्रतिक्रिया करने के लिए शरीर क्षमता पर असर डालते हैं. इंसुलिन हमारे रक्त में शर्करा की मात्रा को काबू में करते हैं, इसलिए यदि हम इसका ज्यादा नहीं करते हैं, या ठीक से काम नहीं रहा है तो हमारी रक्त शर्करा बढ़ जाती है।