ख़बर संसार हलद्वानी। अंडर 14 नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में क्वींस के बालक और बालिकाओं की* शानदार जीत। जी हा ‘यूथ गेम डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ‘ द्वारा अंडर 14 बालक बालिकाओं की फुटबॉल प्रतियोगिता में बालकों ने मध्य प्रदेश की टीम को एक शून्य से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही साथ बालिकाओं की टीम ने भी पन्ना को पराजित कर दो शून्य से विजय हासिल की।
लड़को की टीम के कप्तान कृष्णा चंतोला एवम् बालिका वर्ग की कप्तान खुशी कुटियाल रही।विद्यालय प्रबंधक आर पी सिंह,प्रबंधिका , लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी- विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशानिक अधिकारी स्नेहा सिंह कार्की, प्रधानाचार्य डॉ० बी०बी पांडे, अध्यापक वर्ग सभी ने मिलकर विजयी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य व स्वर्णिम भावी जीवन की कामना करते हुए आशीष वचन कहे। खिलाड़ियों की विजय का श्रेय उनकी मेहनत के साथ – साथ विद्यालय के कोच श्री सूरज गोस्वामी जी को जाता है। जिनके मार्गदर्शन से विजेता खिलाड़ी नेशनल में अपनी जीत सुनिश्चित कर पाए हैं।