खबर संसार हल्द्वानी। संस्थापक का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।जी हा बीयरशिबा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक और प्रसिद्ध रंगकर्मी स्व. एनएनडी भट्ट का जन्मदिन शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
फाउंडर चेयरपर्सन निरुपमा भट्ट तलवार, तिलकराज तलवार, प्रेसिडेंट निरुपेंद्र भट्ट तलवार, मुस्कान तलवार, प्रधानाचार्य आरएन ठाकुर, उप प्रधानाचार्या मीना सती ने शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं प्रेरणात्मक गीत गाया। छात्रा हर्षिता ने स्व. भट्ट के क्रियाकलापों के बारे में बताया। कला प्रतियोगिता में अनस्वी, रितू, पाखी, खुशबू, जयेश, युवराज, पूर्णिमा, इशिता, दीपक, सौम्या, रश्मि, आदर्श अव्वल रहे। कला प्रतियोगिता में सरस्वती एकेडमी पहले, शैमफोर्ड दूसरे और जिम कॉर्बेट स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। नृत्य में बीएलएम एकेडमी प्रथम, एपीएस द्वितीय, गुरुकुल इंटरनेशनल तृतीय रहा। एडमिनिस्ट्रेटिव कैप्टन डीएस गौनी, निशि वर्मा मौजूद रहे।