Sunday, June 4, 2023
HomeCrimeतहसीलदार ने ढाई करोड़ का चूना लगवा दिया सरकार को

तहसीलदार ने ढाई करोड़ का चूना लगवा दिया सरकार को

खबर संसार।तहसीलदार ने ढाई करोड़ का चूना लगवा दिया सरकार को! जी हा तहसीलदार ने अपनी पावर से सरकार के राजस्व को चुना लगा दिया। अपने और जमीन मालिक के फायदे के लिए।घटनागांव दौलताबादकी है।  औद्योगिक क्षेत्र में काटी गई अवैध कॉलोनी को वैध दिखाकर गलत तरीके से रजिस्ट्री करवाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। तहसीलदार और जमीन मालिक ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन को सिर्फ 8 करोड़ में ही बेचना दिखा दिया।

सरकार को इससे ढाई करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। मामले में जमीन मालिक, तहसीलदार और एक निगम कर्मचारी की गिरफ्तारी हो चुकी है। तहसीलदार ने जमीन के मालिक से 40 लाख रुपये लेकर इसकी ऑनलाइन रजिस्ट्री करने की बजाय ऑफलाइन कर दी। उसने जमीन को कृषि भूमि दिखाकर उसे मात्र 8 करोड़ में बिकवा दी। इससे विभाग को सिर्फ 56 लाख रुपये की राजस्व फीस जमा हो पाई।

 

गांव दौलताबाद के औद्योगिक क्षेत्र में काटी गई अवैध कॉलोनी को वैध दिखाकर गलत तरीके से रजिस्ट्री करवाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। तहसीलदार और जमीन मालिक ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन को सिर्फ 8 करोड़ में ही बेचना दिखा दिया

RELATED ARTICLES

Most Popular